डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सल सामग्री बरामद, दो माओवादी भी हुई जख्मी

सुकमा@CGPrimeNews. सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस दौरान कुछ नक्सलियों को गोली लगने की बात भी की जा रही है। जवानों ने मौके से नक्सल सामग्री बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पुसपाल थाना क्षेत्र के जंगलों में रविवार रात डीआरजी के जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को नुकसान होने की दावा किया जा रहा है। घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है।

सुकमा एसपी ने बताया कि पुसपाल थाना क्षेत्र के कुमाकोलेंग इलाके के बादनपाल जंगलों में डीआरजी व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सलियों के घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस पार्टी ने मौके से दैनिक उपयोगी सामग्री व रेडियो बरामद किया गया। एसपी शलभ सिन्हा का कहना है कि पुलस पार्टी अभी घटनास्थल से लौटी नहीं है। जवानों की वापसी के बाद इस मुठभेड़ की अधिक जानकारी मिल पाएगी। जवानों ने मुठभेड़े में एक बार फिर नक्सलियों को खदेड़ दिया है और पुलिस पार्टी सुरक्षित बताई जा रही है।

Leave a Reply