रायपुर.CG Prime News. छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बड़े भाई मोहम्मद अख्तर का रविवार सुबह निधन हो गया। उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, वहीं पर इलाज के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट संक्रमित आई थी, लेकिन इलाज के बाद उन्होंने कोरोना को मात दे दिया था। जानकारी के अनुसार शनिवार को उन्हें अस्पताल के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक देर रात दिल का दौरा पडऩे से उनका इंतकाल हुआ।
हालांकि एक सप्ताह में उनकी स्थिति बेहतर हुई थी और उन्हें कल ही वार्ड में शिफ्ट भी किया गया था, लेकिन इसी बीच देर रात हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक उन्हें कोरोना के साथ- साथ निमोनिया की भी परेशानी थी। आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।