CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धनतेरस के 1 दिन पहले शुक्रवार रात में जमकर बवाल हो गया। दुर्ग के डिपरा पारा में चार लड़कों ने मिलकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की है। रात में माहौल बिगड़ता देख बड़ी संख्या में आधी पुलिस जवानों को मौके पर तैनात किया गया।

प्रेम विवाह के बाद हुआ बवाल
दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी तापेश नेताम ने बताया कि डिपरा पारा में एक युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागकर विवाह कर लिया। जिससे नाराज दोनों के घर वालों के बीच में बहस हुई।
लड़की की मां ने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। इसी बीच युवती के मुंह बोले भाई और उसके दोस्तों की लड़के वाले पक्ष के साथ झड़प हो गई। एक नाबालिग सहित चार युवकों ने मिलकर युवती के मुंह बोले भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घायल युवक नीरज ठाकुर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई।
चार युवक गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही नीरज की हत्या करने वाले एक नाबालिग सहित चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थिति तनावपूर्ण देखकर रात में ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती घटनास्थल के आसपास कर दी गई थी। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दे मृतक शराब के नशे में अपने साथियों के साथ टांगिया और चाकू लेकर दूसरे पक्ष के लोगों को मारने के लिए निकला था।




