भिलाई.CG Prime News. भिलाई इस्पात संयंत्र के 21 एजीएम, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। पांच एजीएम का तबादला किया गया है। इनमें स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के एजीएम एमके सामंत्रे को पीएसडी भेजा गया है। एसएमएस-1 के एमजेए अंसारी को एसएमएस-3, पीसी तिवारी को आरएसएम, अनिल कुमार को पीपीसी, बीबीएम के टीकेंद्र नाथ को बीआरएम भेजा गया है।
बीएसपी प्रबंधन की ओर से जारी तबादला पत्र में इसकी पुष्टि की गई है। एसएमएस-1 के सीनियर मैनेजर निखिल पेठे, हिम्मत लाल को एसएमएस-3 में जिम्मेदारी दी गई है। एसएमएस-3 के सीनियर मैनेजर डोमर सिंह साहू को ओपी-2, बीबीएम के भीम सिंह को आरइडी, बीबीएम के युवराज थावरे केा एसएमएस-3 भेजा गया है। इसी तरह एसएमएस-1 के मैनेजर एपी धानेश को एसपी-2, लिकेश को एसएमएस-3, एम. साहू को एसपी-2, बीबीएम के विजय कुमार कर को आरएसएम, एसएमएस-1 के संजय कुमार मेश्राम को एसएमएस-2, माताबक्श सिंह को ओपी-2 में कार्यभार सौंपा जाएगा। एसएमएस-3 के असिस्टेंट मैनेजर सुंदर सिंह सिदर को एमआरडी, एफएंडपीएस के कौशल चंद साहू को आरएसएम, बीबीएम के संजीव कुमार पंत को आरएसएम, एसएमएस-1 के जी. सुभाष को प्लेट मिल, चंद्रकांत पाटिल को एसपी-2 भेजा गया है।