लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के OST सेंटर का निरीक्षण, टीम ने की सराहना

िल्ली से आई उच्चस्तरीय नाको टीम

मरीजों को दी जाने वाली सेवा के लिए मिली सराहना

भिलाई. 18 सितम्बर 2025। दिल्ली से आई उच्चस्तरीय “नाको टीम” ने आज लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला के ओपिओइड सब्स्टीट्यूशन थेरेपी (ओएसटी) सेंटर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने पाया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह कार्यक्रम अस्पताल में बेहद प्रभावी ढंग से संचालित हो रहा है। सेंटर की कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड संधारण और मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं को देखकर टीम ने संतोष व्यक्त किया। (Inspection of OST Centre of Lal Bahadur Shastri Hospital, team appreciated)

दिल्ली की नाको टीम के सदस्यों ने निरीक्षण के उपरांत सेंटर और वहां कार्यरत स्टाफ की प्रशंसा की। विशेषकर यह सराहा गया कि अस्पताल द्वारा सिंगल विंडो की ओर अग्रसर किया जा रहा है। टीम ने कहा कि इस व्यवस्था से मरीजों को एक ही स्थान पर समग्र सुविधा मिल सकेगी और अनावश्यक समय व श्रम की बचत होगी।

नशा मुक्ति के क्षेत्र में सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल

गौरतलब है कि ओएसटी सेंटर नशा मुक्ति के क्षेत्र में सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके तहत नशे की लत से ग्रसित व्यक्तियों को वैज्ञानिक ढंग से उपचार प्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नशा करने वालों को समाज की मुख्यधारा में पुनः जोड़ना और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर करना है।

राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में उत्कृष्ट श्रेणी के ओएसटी सेंटर

टीम ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के अनुरूप सुपेल का यह सेंटर राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में उत्कृष्ट श्रेणी के ओएसटी सेंटरों में गिना जाता है। यहां की व्यवस्थाएं मरीजों की आवश्यकताओं के अनुरूप बेहतर पाई गई हैं। निरीक्षण के अंत में नाको टीम ने उम्मीद जताई कि लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का यह प्रयास अन्य जिलों और राज्यों के लिए प्रेरणा बनेगा और नशामुक्त भारत के अभियान को नई दिशा देगा।