Breaking: रायपुर में देर रात पुलिस का कहर 

● क्लब-ढाबों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

● शराब परोसते रंगे हाथों पकड़े गए दर्जनभर से ज्यादा संचालक

रायपुर, 15 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर में पुलिस की देर रात ताबड़तोड़ कार्रवाई से शहरभर में सनसनी फैल गई। आधी रात के बाद भी खुले क्लब, ढाबा और रेस्टोरेंट्स पर पुलिस ने धावा बोलकर कई नामचीन स्थानों को सील कर दिया। (Police havoc late night in Raipur)

यह भी पढ़ें: मचान्दुर ग्राम पंचायत में शांति समिति की बैठक, हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द्र पर दिया जोर

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेश पर, एएसपी शहर लखन पटले के नेतृत्व में एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट सहित 15 से ज्यादा पुलिस टीमों ने रायपुर के अलग-अलग इलाकों में एक साथ दबिश दी। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर इनकी आबकारी अनुज्ञप्ति निरस्त करने की सिफारिश कलेक्टर रायपुर को भेज दी है।

बड़े क्लब और होटल पर कार्रवाई

पुलिस जांच में सामने आया कि हायपर क्लब तेलीबांधा, जोक पब शीतल इंटरनेशनल, मोका बार एंड रेस्टोरेंट, होटल क्लोरेंस, सिमर्स बार, आई.पी. क्लब नवा रायपुर और पियानो क्लब शैमरॉक जॉर्डन जैसे हाई-प्रोफाइल क्लब और बार देर रात शराब परोसते पाए गए।

ढाबों और किचन पर भी शिकंजा

इसी कड़ी में एमपी किचन, शेफ किचन मरीन ड्राइव, श्नो बेरी आईलैंड, कैफे केपवाईस, ढाबा शाबा विधानसभा, प्रिंस ढाबा विधानसभा और राजू ढाबा विधानसभा भी देर रात चालू मिले।

इनके खिलाफ गुमास्ता और अनुज्ञप्ति निरस्त करने के लिए नगर निगम आयुक्त को पत्राचार किया गया है।

शहर में हड़कंप, पुलिस सख्त

इस कार्रवाई से क्लब-ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है।