Breaking: भिलाई में एग रोल का ठेला लगाने वाले दो सगे भाइयों का अपहरण

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में एग रोल का ठेला लगाने वाले दो सगे भाइयों का सरेआम अपहरण कर लिया गया। घटना छावनी थाना क्षेत्र के कैंप एक सुभाष चौक के पास की है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही दोनों युगों की खोजबीन शुरू कर दी है।

छावनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि शुभम शाह और कृष्णा शाह दोनों भाई चौक में एग रोल का ठेला लगाते हैं। गुरुवार शाम लगभग 8:30 बजे दोनों ठेला में ही थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की अर्टिगा कार रुकी और दोनों युवकों को अपने साथ लेकर चले गए।

जब पिता ठेले पर दोनों के लिए नाश्ता छोड़ने के लिए आए, तब ठेले में कोई भी नहीं था। जिसके बाद उन्होंने आसपास पूछताछ की । जिस पर उन्हें बेटों के अपहरण की सूचना मिली। बिना देरी किए पिता तुरंत थाने पहुंचे। बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो की जांच की जा रही है। एक फुटेज में कार में दोनों युवक जाते हुए दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुटी है।

इधर चर्चा यह भी है कि दोनों युवक महादेव सट्टा का काम करते थे। कुछ दिनों पहले ही इस काम को छोड़कर वह एग रोल का ठेला लगाने के बिजनेस में आ गए। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महादेव सट्टा के पैसों के लेनदेन के मामले में यह अपहरण किया गया है।