CAF जवान ने साली और चाचा ससुर को मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत, राइफल लेकर पैदल निकला
1 min read

CAF जवान ने साली और चाचा ससुर को मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत, राइफल लेकर पैदल निकला

CG Prime News@कोरबा. CAF jawan shot two people in Korba छत्तीसगढ़ में एक CAF जवान ने अपनी सर्विस राइफल से बुधवार को दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद भाग रहे जवान को वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरा मामला कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है। आरोपी सीएएफ जवान टेसराम बिंझवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

cg prime news
CAF जवान ने साली और चाचा ससुर को मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत, राइफल लेकर पैदल निकला

आरोपी जवान गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि जवान ने सर्विस राइफल से अपनी साली और चाचा ससुर को गोली मारी है। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान साली मदालसा बिन्धराज (21) और चाचा ससुर राजेश कुमार (35) के रूप में हुई है। लड़की कॉलेज में पढ़ती थी। वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है। पुलिस ने उसकी सर्विस इंसास राइफल भी जब्त कर ली है। आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है।

cg prime news
CAF जवान ने साली और चाचा ससुर को मारी गोली, दोनों की मौके पर मौत, राइफल लेकर पैदल निकला

दो गोलियां मारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी सीएएफ जवान की बुधवार को रिजर्व बल में उसकी ड्यूटी लगी थी। सुबह ड्यूटी छोड़कर पैदल ही महुआ-डी से अपने घर पहुंच गया। वहां से अपनी सर्विस राइफल उठाकर सीधे उमेंदी भांठागांव पहुंचा। जिसके बाद मंदिर चौक के पास घर में घुसकर उसने साली को 2 गोली मारी, फिर भागने लगा तो चाचा राजेश पकडऩे के लिए दौड़ा। इसी दौरान मेन रोड पर चाचा ससुर को भी 2 गोली मार दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पति-पत्नी के बीच था विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार आरमोरार (बंदूक की सफाई) पद पर पदस्थ है। दो साल पहले उसकी शादी अवध बाई से हुई थी। पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते पारिवारिक बैठक कर दोनों अलग हो गए थे।

घरेलू विवाद में हत्या- एसपी

इस मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि, शुरुआती जांच में घरेलू विवाद की वजह सामने आई है। लेकिन मामले की विस्तार से जांच की जाएगी, उसके बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।