CG Prime News@रायपुर. Controversy in Chhattisgarh over the form of Ganpati, Sarv Hindu Samaj angry over making cartoon of the god छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है। राजधानी रायपुर और दुर्ग-भिलाई में भव्य पंडालों में भगवान गणेश विराजित हैं। ऐसे में राजधानी रायपुर में गणेश प्रतिमाओं के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने सोमवार को एसएसपी रायपुर को आदेवन देकर मांग की है कि जिन पंडालों में भगवान गणपति की पारंपरिक प्रतिमा को विकृत रूप में स्थापित किया गया है, उन पर तुरंत रोक लगाई जाए।

धार्मिक आस्था को पहुंच रही चोट
सर्व हिंदू समाज की विश्वदिनी पांडे ने कहा कि, भगवान गणेश के इस तरह के विकृत स्वरूप से बच्चों और युवाओं में हास्य का माहौल बन रहा है। धार्मिक आस्था से जुड़ी प्रतिमाओं को कार्टून या क्यूट-नेस का नाम देकर प्रस्तुत करना परंपराओं का मजाक उड़ाने जैसा है। भगवान गणपति का मूल स्वरूप ही उनकी पहचान है और किसी भी तरह का विकृति प्रयास अनुचित और अस्वीकार्य है।
भगवान को बना दिया कार्टून
हिंदू समाज का कहना है कि, गणपति भगवान पूरे देश में प्रथम पूज्य माने जाते हैं। हर साल भव्य पंडाल बनाकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। लेकिन इस बार रायपुर शहर के कुछ आयोजकों ने पारंपरिक स्वरूप से छेड़छाड़ करते हुए गणपति की मूर्तियों को कार्टून और एआई के जरिए बनाकर प्रस्तुत किया है। यह न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए गलत संदेश भी दे रहा है।
होगा उग्र आंदोलन
सर्व हिंदू समाज ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने ऐसे आयोजनों पर रोक नहीं लगाई और विकृत प्रतिमाओं का तुरंत विसर्जन नहीं कराया, तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

