रायपुर. CG Prime news. छत्तीसगढ़ में कोविड संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। रविवार 15 अगस्त के दिन प्रदेश में कुल 486 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15045 हो गई है। जिसमें 4865 मरीज फिलहाल एक्टिव हैं। 15 अगस्त के दिन 189 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अलग-अलग कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।
कोविड का कहर सबसे ज्यादा रायपुर में दिखाई दे रहा है। शनिवार को राजधानी में 217 नए मरीज मिले हैं। रायपुर जिले के तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। शुक्रवार को भी राजधानी में कोरोना से दस लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश में कोरेाना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। इधर अलग-अलग जिलों और नगरीय निकायों में रविवार को एक दिन सप्ताह में टोटल लॉकडाउन का पालन भी किया जा रहा है। बावजूद संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।
दुर्ग संभाग के पांच जिलों में कोरोना के 92 नए मरीज मिले हैं। शनिवार देर रात को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक दुर्ग जिले में 64, राजनांदगांव जिले में 16, कबीरधाम में 7, बालोद में दो और बेमेतरा जिले में तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं भिलाई कैलाश नगर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की संक्रमण से मौत हो गई है। रायपुर एम्स में उनका उपचार चल रहा था। सांस लेने में तकलीफ के चलते शनिवार देर रात बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।