Monday, December 29, 2025
Home » Blog » सीएम को ज्ञापन देने जाते समय पूर्व मंत्री भगत को हिरासत में लिया पुलिस ने, समर्थकों ने थाने में की जमकर नारेबाजी

सीएम को ज्ञापन देने जाते समय पूर्व मंत्री भगत को हिरासत में लिया पुलिस ने, समर्थकों ने थाने में की जमकर नारेबाजी

by CG Prime News
0 comments

अंबिकापुर। किसानों को हो रही खाद-बीज की समस्या को लेकर किसानों को साथ लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपने जा रहे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को आधे रास्ते में ही उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद भगत के समर्थकों ने थाने में जमकर नारेबाजी की।

सरगुजा जिले के मैनपाट में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए हुए थे। इसी कड़ी में किसानों की समस्याओं को लेकर सीतापुर विधानसभा के पूर्व विधायक व मंत्री अमरजीत भगत सैकड़ों किसानों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया और उन्हें थाने ले आई।

अगर विरोध करना होता

अमरजीत भगत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब मुख्यमंत्री से किसान मिल भी नहीं सकते। क्या अब ज्ञापन देना भी अपराध है? किसानों को इस वक्त खाद की सख्त ज़रूरत है।खेतों में बोआई शुरू हो चुकी है, लेकिन खाद उपलब्ध नहीं है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मैनपाट आये तो मैंने सोचा, कुछ प्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक ज्ञापन ही सौंप दूं, कोई विरोध नहीं था। अगर विरोध करना होता, तो मैं 5000 लोगों को लेकर आता, लेकिन हाल ये हो गया है कि अब मुख्यमंत्री से किसान मिल भी नहीं सकते। हमारी बात सुनना तो दूर, हमें रास्ते में ही पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।

गहमा-गहमी की स्थिति बनी

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मैंने इस विषय पर लगातार प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है। कई दिनों से मांगों के बावजूद किसानों को कोई ठोस राहत नहीं मिली। अब जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं मैनपाट के दौरे पर आये हैं, वे किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर उन्हें सीधे ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन उन्हें रास्ते में रोककर हिरासत में लेते हुए थाने ले आया गया है, थाने में काफी गहमा-गहमी की स्थिति बनी हुई है।

ad

You may also like