रायपुर मंत्रालय में चपरासी की नौकरी का झांसा देकर 2.62 लाख की ठगी, किराएदार ने मकान मालिक को भी नहीं छोड़ा

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. रायपुर मंत्रालय में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 62 हजार रुपए की ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सर्वजीत ग्रेवाल उर्फ पप्पू शर्मा को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। भिलाई तीन टीआई अंबर सिंह भरद्वाज ने बताया कि बीएम वाय चरोदा संगम चौक निवासी कृपाराम रवानी (70 वर्ष) ने शिकायत की।

सरकारी नौकरी का दिया झांसा

शिकायत में पीडि़त ने बताया कि उसके बेटे को मंत्रालय रायपुर में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 62 हजार रुपए की ठगी की गई है। मामले में पुलिस ने अंजली कर्मकार और सुरेश तिवारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आरोपी सर्वजीत ग्रेवाल घटना के बाद से फरार था।

मैत्रीकुंज से पकडाया आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में थाना पेट्रोलिंग व एसीसीयू की टीम को लगाया गया था। मोबाइल ट्रेस कर आरोपी सर्वजीत को मैत्रीकुंज रिसाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ उसने अपना अपराध स्वीकार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पूर्व में अंजली कर्मकार के मकान में परिवार सहित किराएदार के रूप में रहता था, जहां उसकी जान-पहचान अंजली और सुरेश से हुई। उनके कहने पर उसने बिना हस्ताक्षर और विवरण के एक कोरा चेक सौंपा, जबकि उसे ज्ञात था कि उसके खाते में राशि उपलब्ध नहीं है।