मुनगा की खेती करके मालामाल हो रही छत्तीसगढ़ के इस गांव की महिलाएं, खेती में सुपर फूड बनकर उभरा मोरेंगा

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. कृषि में नवाचार का प्रयोग करके कैसे लखपति बना जा सकता है, इसका नायाब उद्धाहरण पेश किया है धमतरी जिले के ग्राम कोकड़ी की महिलाओं ने। गांव की घरेलू महिलाओं ने धान, गेहूं की फसल की जगह मुनगा (cultivating Moringa in chhattisgarh ) की खेती करना शुरू किया है। इस सुपर फूड को मार्केट में बेचकर अपनी आमदनी दोगुनी कर रही है। औषधीय गुणों से भरपूर सुपर फूड मुनगा को सब्जी के तौर पर तो उपयोग किया ही जाता है। इसके साथ ही मुनगे की पत्तियों का पावडर मल्टी विटामिन सप्लीमेंट के साथ ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल और बीपी को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। यही वजह है कि महिलाएं मुनगा की बिक्री ना केवल आसपास के बाजारों में कर रहीं हैं, बल्कि राजधानी रायपुर में भी इसकी सप्लाई कर रहीं हैं। इससे उनका आर्थिक स्तर भी सुधर रहा है।

cg prime news
मुनगा की खेती करके मालामाल हो रही छत्तीसगढ़ के इस गांव की महिलाएं, खेती में सुपर फूड बनकर उभरा मोरेंगा

सरकार से मिली मदद

धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड स्थित ग्राम पंचायत कोकड़ी की जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष रामेश्वरी साहू बतातीं हैं कि उनके समूह में 12 सदस्य है। जो मिल-जुलकर मुनगा की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के खाली पड़े लगभग साढ़े तीन एकड़ से अधिक की भाठा जमीन पर मिश्रित खेती करने के लिए उन्हें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2022-23 में 11 लाख 44 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली।

लहलहा रही मुनगा की फसल

इसके बाद महिलाओं ने इस भाठा जमीन पर साल भर मेहनत किया और उनके द्वारा लगाए गए मुनगा के पौधे लहलहाने लगे। इन पौधों में मुनगा के अलावा करौंदा, आंवला और नींबू के पौधे शामिल हैं। मुनगे के पेड़ों में फल जल्दी लगने लगे और साल में दो फसल मिलने लगी। इससे महिलाओं को ज्यादा आय मिल रही है। रामेश्वरी साहू बताती हैं कि उनके इस अभिनव प्रयोग को देखने के लिए जिले के अन्य गांव के लोग भी आते हैं और उनसे इसका प्रशिक्षण भी लेकर जाते हैं।

सुपर फूड मुनगा की विदेशों में भी डिमांड

धान, गेहूं, दलहन-तिलहन के अलावा अब लोग सब्जियों की फसल लेने में आगे आ रहे हैं और मुनाफा भी कमा रहे हैं। मुनगा का पौधा किसी भी जमीन पर आसानी से उगने और कम पानी में भी जल्द फल देने वाला पौधा है। इसमें प्रोटिन, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन बी, सी और ए की मात्रा भरपूर होती है। मुनगा के जड़, छाल, फूल, पत्तियां और फल सभी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। यह सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत से भी सीधा रिश्ता रखता है। मुनगे के इसी गुण के कारण इसकी अच्छी खासी मांग रहती है। साथ ही विदेशों में भी मुनगा से बने प्रोडक्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है।