Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई में रेलवे अधिकारी कपल्स को किराए पर देता था रूम, पुलिस लेकर पहुंचे कॉलोनी के लोग, फिर हुआ हंगामा

भिलाई में रेलवे अधिकारी कपल्स को किराए पर देता था रूम, पुलिस लेकर पहुंचे कॉलोनी के लोग, फिर हुआ हंगामा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में रेलवे के एक अधिकारी ने अपना प्लैट ओएलएक्स में देने के लिए ऐड डाल दिया। जिसके बाद बवाल मच गया। कॉलोनी के लोगों ने रेलवे अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस बुला लिया। जिसके बाद पुलिस भी रेलवे अधिकारी के चौहान ग्रीन वैली स्थित फ्लैट पहुंची और घर की जांच की तो कई आपत्ति जनक सामग्री देखकर उनके भी होश उड़ गए। जिसके बाद स्मृति नगर चौकी ने रेलवे अधिकारी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

बड़ी संख्या में मिले पुराने मोबाइल

पूरा मामला भिलाई की पॉश कॉलोनी चौहान ग्रीन वैली का है। जहां रेलवे कर्मचारी के फ्लैट ई 6 37 में छापेमारी के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक सामान मिले हैं। गिरफ्तार रेलवे अधिकारी बिलासपुर में पदस्थ है। पुलिस के अनुसार उसके कमरे से बड़ी संख्या में पुराने मोबाइल, बैट्री, ताले, सिम, रेल हादसों से जुड़ी खबरों की कटिंग मिली है। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि आरोपी रेलवे अधिकारी 500 रुपए में कपल को एक दिन के लिए रूम किराए से भी देता था।

एक दिन के लिए रूम किराए से देता था

ग्रीन वैली सोसाइटी के कार्य प्रभारी पीएसएन राव का कहना है कि उन्हें काफी दिनों से इस फ्लैट में संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे रही थी। फ्लैट के मालिक कमल किशोर नायक ने ओएलक्स में रूम किराए से देने के लिए विज्ञापन डाला था। वो लड़के-लड़कियों को एक दिन के लिए रूम किराए से देता था।

रेल हादसों की न्यूज कटिंग भी मिली

इसके साथ ही कंप्यूटर और ढेर सारी सीडी भी जब्त की गई। कमरे से एक पुराना रजिस्टर मिला है उसमें उसने 1950 के समय से रेल हादसों की न्यूज कटिंग लगाया था और उसे अपनी हैंडराइटिंग में कुछ लिखकर मार्क किया था।

कॉलोनी निवासी खुद ग्राहक बनकर पहुंचे फ्लैट

पीएसएन राव ने बताया कि ई6 फ्लैट नंबर 37 के मालिक कमल किशोर ने ह्ररुङ्ग में विज्ञापन डाला था कि यहां कपल के लिए रूम किराए से एक दिन के लिए मिलेगा। इस पर कॉलोनी के ही युवक-युवती ने मिलकर उसके दिए नंबर में बात की और रविवार शाम 4.30 बजे वहां ग्राहक बनकर गए।

जब वो लोग पहुंचे तो देखा कि कमल किशोर ने एक 16 साल के लड़के को रूम दिखाने के लिए रखा हुआ है। वो लड़का जोमेटो में भी काम करता है। जब लड़के को संदेह हुआ तो उसने कमल किशोर को बताया। इसके बाद तुरंत कमल फ्लैट पहुंचा और लड़के-लड़की को रूम में बंद कर दिया। इसके बाद कॉलोनी के लोग वहां पहुंच गए। कमल किशोर और लड़के को पकड़कर स्मृति नगर पुलिस को बुलाया।

 

ad

You may also like