Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » 500 और 200 के नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार

500 और 200 के नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार

by cgprimenews.com
0 comments
सूने मकान में चोरी के बाद लगाई आग, लाखों के गहने ले उड़े चोर

नकली नोट से करता था खरीदी

भिलाई. पुरानी भिलाई पुलिस (Purani Bhilai Police) ने नकली नोटों के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को धर दबोचते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी रायपुर स्थित रामनगर निवासी नरेंद्र सिंह (43 वर्ष),  नकली नोटों का उपयोग कर दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुएं खरीद रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 500 रुपये के 18 और 200 रुपये के 11 नकली नोट बरामद किए हैं। साथ ही एक मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जब्त किया गया है। (Accused arrested with fake notes of 500 and 200)

टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि घटना 19 अप्रैल रात की है, जब आरोपी नरेंद्र सिंह ने जलाराम बेकरी, चरोदा में सामान खरीदने के लिए 500 रुपये का नकली नोट दिया। दुकान संचालक विवेक कुलश्रेष्ठ ने नोट की शंका होने पर पहचान कर ली, क्योंकि कुछ दिन पूर्व भी आरोपी ने उसी दुकान में 200-200 रुपये के 4 नकली नोट देकर सामान खरीदा था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से नकली नोट बरामद हुए।

भाठागांव बस स्टैंड के पास झाड़ियों में नोटों का बंडल मिला

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे भाठागांव बस स्टैंड के पास झाड़ियों में नोटों का बंडल मिला था। पहले उसने इन्हें नजरअंदाज किया, लेकिन लालच में आकर इन नोटों का इस्तेमाल करने लगा। आरोपी ने बताया कि पहले भी वह जलाराम बेकरी से नकली नोट देकर सामान खरीद चुका है।

बरामद नकली नोटों के सीरियल नंबर समान पाए गए

पुलिस द्वारा बरामद नकली नोटों के सीरियल नंबर समान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नोट किसी विशेष माध्यम से एक ही स्थान से मिले हैं। पुरानी भिलाई पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन नकली नोटों के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है या नहीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 179, 180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

ad

You may also like