Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » नवमी पर बच्ची की रेप के बाद हत्या: जिला अधिवक्ता संघ ने आरोपी की पैरवी से किया इंकार

नवमी पर बच्ची की रेप के बाद हत्या: जिला अधिवक्ता संघ ने आरोपी की पैरवी से किया इंकार

by cgprimenews.com
0 comments

पुलिस ने सुबह 10 बजे कोर्ट में आरोपी को किया पेश

दुर्ग। रामनवमी के दिन मोहन नगर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। महज 6 साल की मासूम बच्ची का रेप कर उसकी निर्मम हत्या ने समाज को स्तब्ध और शर्मसार कर दिया है। इस जघन्य अपराध के विरोध में मंगलवार दोपहर 2 बजे जिला अधिवक्ता संघ की एक आपात बैठक संघ की अध्यक्ष नीता जैन की अध्यक्षता में बुलाई गई।

बैठक में मासूम के साथ हुई दरिंदगी की कड़ी निंदा की गई और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आरोपी की पैरवी संघ का कोई भी अधिवक्ता नहीं करेगा। संघ ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे अपराधी को समाज में कोई सहानुभूति नहीं मिलनी चाहिए और उसे कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की घिनौनी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।

अधिवक्ता मासूम के हत्यारोपी की पैरवी करने से रहे दूर

संघ के सचिव रविशंकर सिंह द्वारा इस संबंध में सूचना जारी कर जिले के सभी अधिवक्ताओं से अपील की गई है कि वे मासूम की हत्या के आरोपी की पैरवी से दूर रहें। बैठक में उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, उमा भारती, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव राकेश कुमार यादव, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव रविशंकर मानिकपुरी, ग्रन्थालय सचिव बजरंग श्रीवास्तव, सदस्य नितेश साहू, रविश राजपूत, विक्रम पारख, अजय शर्मा, पंडित अजय मिश्रा, दमयंती चंद्राकर, मीडिया प्रभारी दानिश परवेज सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

जिला अधिवक्ता संघ के इस रुख को समाज में व्यापक समर्थन मिल रहा है और लोगों ने न्याय की दिशा में उठाए गए इस सशक्त कदम की सराहना की है।

ad

You may also like