Home » Blog » दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौके पर मौत…

दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौके पर मौत…

by CG Prime News
0 comments

बलरामपुर . जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से लोगों में सनसनी फैल गई है। वहीं दूसरी ओर लोगों में डर का भी माहौल बना हुआ है।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों सड़क हादसों की खबर लगातार आ रही है। इससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। सड़कों में तेज रफ्तार वाहनों से लोगों को अब राह चलते डर लगने लगा है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। जहां इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है।

तीन लोगों की मौत हो गई

जानकारी मुताबिक बताया जा रहा है कि यहां पर एक तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट की है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ad

You may also like