नक्सलियों ने नेशनल हाइवे में पिकअप वाहन को बनाया निशाना, किया IED ब्लास्ट, 2 जवान घायल

बीजापुर में एक फिर बड़े विस्फोट की खबर सामने आई है। जहां बौखलाए नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया है। भोपालपट्टनम नेशनल हाईवे पर सुरक्षाबलों के वाहन को विस्फोट कर उड़ाया, जिसमें दो जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं। वहीं इस विस्फोट के बाद से सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है। (Bijapur Naxal Attack) बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने विस्फोट के बाद जवानों पर फायरिंग भी की। गोरला नाले के पास इस घटना को अंजाम दिया गया।

सड़क बुरी तरह उखड़ गई

वहीं एसपी जितेंद्र यादव ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि इसमें 2 जवान घायल हुए हैं। दरअसल इस वाहन में सवार सभी जवान एसटीएफ के थे। ये सभी एक सर्च आपरेशन से लौट रहे थे, तभी नक्‍सलियों ने सड़क पर लगाए गए बम में विस्‍फोट कर दिया। उन्‍होंने कहा कि शक्तिशाली विस्‍फोट में सड़क बुरी तरह उखड़ गई और पिकअप को क्षति पहुंची है। शुक्र की बात है कि इसमें किसी जवान के शहीद होने की बुरी खबर नहीं है। हालांकि जवानों को चोटें आईं हैं।