छत्तीसगढ़ में गर्मी का असर, मार्च महीने में 13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में ही गर्मी की तपिश दिखने लगी है। पारा लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने अभी से अलर्ट जारी कर दिया। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में हीट वेव (heat wave alert in cg) का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में तेज गर्मी पड़ेगी।

सबसे ज्यादा तप रहा रायपुर-दुर्ग संभाग

मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ होने से सूरज की धूप सीधे जमीन पर आ रही है। इस कारण दिन गर्म हो गए हैं। रायपुर, दुर्ग संभाग के जिलों और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

रायपुर में 39 डिग्री पहुंचा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है। बुधवार को दिन का पारा 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री रहा। वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ में दिन का तापमान 39.9 डिग्री के पार हो गया है। रायपुर और बिलासपुर में 39 डिग्री है। वहीं सरगुजा, जगदलपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी गर्मी का असर बढ़ा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 3 दिन तक पारे में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। होली के बाद गर्मी और असर दिखाने लगेगी।

बिलासपुर में दिन का पारा 39 डिग्री पार

बिलासपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.8 डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो नॉर्मल रहा। वहीं गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में दिन का पारा 37.4 डिग्री रहा जो औसत से 5 डिग्री अधिक था। वहीं रात का तापमान 18.6 डिग्री रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम था।

जगदलपुर में पारा 36 डिग्री के पार

यहां दिन-रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री रहा जो औसत से 2.1 डिग्री ज्यादा था। वही न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो नॉर्मल टेंपरेचर से अधिक था।