शादी का झांसा देकर भिलाई निगम की सफाई कर्मी से दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर बलात्कार के मामले में आरोपी गिरफ्तार, भिलाई

आरोपी राजमिस्त्री पर केस दर्ज

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र (supela thana) में शादी का झांसा देकर एक महिला सफाई कर्मी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी राजमिस्त्री किशन यादव के खिलाफ धारा 351(2), 64(2)(एम), 69 के तहत केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेः आध्यात्मिक शुद्धि की अनूठी पहल, दुर्ग केंद्रीय जेल में गंगाजल स्नान

क्या है पूरा मामला?

सुपेला पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय पीड़ित महिला मूल रूप से राजनांदगांव की रहने वाली है और वर्तमान में भिलाई नगर निगम में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत है। वह भिलाई में एक किराए के मकान में रहती है। महिला पहले से शादीशुदा थी, लेकिन 7 साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी और उसके दो बच्चे हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि ग्राम बिरजाकलकापा, थाना लालपुर, जिला मुंगेली निवासी 29 वर्षीय किशन यादव, जो भिलाई में राजमिस्त्री का काम करता था, से उसकी पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान किशन ने महिला से शादी करने की इच्छा जताई और उसे सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह का भरोसा दिया।

धोखे से बनाया शारीरिक संबंध

पीड़िता के अनुसार, 28 अगस्त 2022 की शाम को आरोपी किशन यादव उसके किराए के मकान में आया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब महिला ने विरोध किया तो उसने नौकरी से निकलवाने की धमकी दी।
महिला का आरोप है कि 12 फरवरी 2025 की रात को भी आरोपी ने उससे जबरदस्ती संबंध बनाए। जब उसने शादी की बात की तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और उसे धमकाने लगा।

पुलिस कर रही जांच

पीड़िता की शिकायत पर सुपेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।