Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » महिला निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पेट्रोल पंप संचालक से मांगा था पैसे, ACB के छापे से हड़कंप

महिला निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पेट्रोल पंप संचालक से मांगा था पैसे, ACB के छापे से हड़कंप

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायगढ़. रायगढ़ में एसीबी (ACB) ने एक महिला निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पूरा मामला रायगढ़ के एसईसीएल रोड स्थित मरीन ड्राइव में नाप तौल विभाग का है। जहां पदस्थ महिला निरीक्षक ने एक पेट्रोल पंप संचालक से रिश्वत की डिमांड की थी। जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक ने एसीबी रायगढ़ से रिश्वखोर महिला निरीक्षक की शिकायत की। सोमवार को एसीबी की टीम ने नाप तौल विभाग में पदस्थ महिला निरीक्षक को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पेट्रोल पंप संचालक से किसी काम के बदले महिला निरीक्षक ने 18 हजार रुपए की डिमांड की थी।

पहली किश्त दे चुका था पीडि़त
जानकारी के मुताबिक, जिले में संचालित पेट्रोल पंप के संचालक पहली किस्त 10 हजार रूपए पहले दे चुका था। सोमवार को दूसरी किस्त के रूप में 8 हजार देने थे। उससे पहले उसने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी। जिसके बाद टीम ने ट्रैप किया और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वतखोर महिला निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है।

चल रही कार्रवाई
एसईसीएल रोड स्थित मरीन ड्राइव में नाप तौल विभाग में एसीबी की टीम ने सोमवार को दबिश दी। जहां महिला निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी आधिकारिक जानकारी पूरी तरह से नहीं आई है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। उसके बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।

 

You may also like