CG Prime News@भिलाई. प्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के छात्र इकाई एनएसयूआई ने बुधवार को शहर के बीएम शाह हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। संगठन के जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह ने आरोप लगाया कि बीएम शाह हास्पिटल की करतूत चैरिटेबल ट्रस्ट की मूल भावना के विपरीत होने से आम लोगों को लाभ के बजाए नुकसान उठाना पड़ रहा है। उपचार कराने वाले गरीब लोगों से भारी भरकम बिल बसूल रहे है।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि शास्त्री नगर कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला में स्थित बीएम शाह हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा इलाज के नाम पर मनमानी की जा रही है। यह हास्पिटल श्रीभानजी मोनजी शाह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित है, लेकिन यहां पर चैरिटेबल ट्रस्ट की मूल भावना की बेखौफ अंदाज में धज्जियां उड़ाई जा रही है। आमजनों से इलाज के पूर्व ही अनुचित तरीके से अग्रिम राशि जमा कराने का दबाव डाला जाता है और इंकार किए जाने पर मरीज को वापस ले जाने का जवाब देकर चिकित्सकीय सेवा का अपमान किया जाना आम बात है।
इलाज के बाद भारी भरकम राशि की मांग
सरकारी योजनाओं के तहत भर्ती मरीजों के परिजनों से भी इलाज के बाद भारी भरकम राशि की मांग हास्पिटल प्रबंधन द्वारा की जाती है। कभी-कभी मरीज की मौत होने पर लाखों का बिल जमा करने के बाद भी शव देने की हास्पिटल प्रबंधन की जिद से मानवता शर्मसार होती है। आदित्य सिंह ने कलेक्टर दुर्ग से बीएम शाह हास्पिटल प्रबंधन द्वारा आमजनों को दिए जा रहे अनुचित बिल की जांच करते हुए कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान शरद मिश्रा और जे संजीव, आसिफ खान उपस्थित थे।