CG Prime News@रायपुर. सात महीने बाद जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। रायपुर पुलिस ने जेल के सामने सड़क जाम करने और सभा करने के आरोप में विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व मेयर नीता लोधी सहित 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

चेतावनी को भी किसी ने नहीं सुना
एफआईआर के मुताबिक, देवेंद्र यादव के जेल परिसर से बाहर आने के बाद ये सभी नेता 500 से 600 की संख्या में सड़क पर जमा हो गए। जेल गेट के ठीक सामने कई गाडिय़ां खड़ी कर दी गईं, जिससे पूरी सड़क जाम हो गई। चेतावनी दिए जाने के बावजूद किसी ने नहीं सुनी। कई यात्री बसें, आम लोग और एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं।
इनके खिलाफ एफआईआर
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, आकाश शर्मा शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फराज, फरदीन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे, शिबली मेराज खान का नाम शामिल है। इनमें नीता लोधी भिलाई नगर निगम की पूर्व महापौर हैं। गंज थाने में बीएनएस की धारा 126(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इस केस में कोर्ट ने दी राहत
भिलाई विधायक को सुप्रीम कोर्ट ने एक और राहत दी है। देवेंद्र की विधायकी निरस्त करने वाली पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय की याचिका पर रोक लगा दी गई है। प्रेम प्रकाश पांडेय की याचिका हाईकोर्ट में सुनवाई के लायक है या नहीं, अप्रैल में इस पर सुनवाई होगी। देवेंद्र ने अपने खिलाफ दायर अर्जी को खारिज करने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।
राहुल गांधी से की मुलाकात
जेल से जमानत पर रिहा होने के दूसरे दिन विधायक देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 192 दिनों की जेल यात्रा के बाद आज नई दिल्ली में हमारे नेता, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री राहुल गांधी जी से मुलाकात की। बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश से नफरत की राजनीति को खत्म करने आपने जो बीड़ा उठाया है वही मेरा आदर्श है। आज देशभर में किसान, मजदूर आदिवासी, दलित, महिलाओं युवाओं का हक छीना जा रहा है, उनके अधिकारों के लिए लगातार कांग्रेस पार्टी लड़ती आई है। आगे भी आपके नेतृत्व में यह न्याय की लड़ाई हम लड़ते रहेंगे।
