सबूत मिटाने फांसी के फंदे को जलाया, चाकू नाला में फेक दिया
CG Prime News@भिलाई. पति और सास के द्वारा एक बहू को जिंदा फांसी के फंदे पर लटकाकर हत्या करने का सन सनीखेज मामला सामने आया है। चोरी छिपे अंतिम संस्कार के पहले पुलिस ने आरोपी पति, सास सहित साक्ष्य को छुपाने में सहयोग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह दिलदहला देने वाली घटना मचांदुर चौकी के ग्राम खोपली की है। उतई प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि घटना 26 जुलाई की है। 27 जुलाई की सुबह थाने में मृत महिला के भाई द्वारा बहन की सुसराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना मिली। जिसके बाद घटना स्थल पहुंचकर छानबीन किया गया। उस वक्त महिला का पति शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा था। मृतक महिला की आठ साल पूर्व आरोपी से शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां भी है।
फोन पर दूसरे से बात करने को लेकर हुआ था विवाद
आरोपी पति खुमान साहू और सास रोहिणी साहू ने कड़ी पूछताछ में पुलिस को बताया कि फोन पर पत्नी का किसी अन्य शख्स से बात करना पसंद नहीं आता था। इसी बात को लेकर 26 जुलाई को दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। तैश में आकर उसने पहले पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। फिर शाम को दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने फिर पत्नी की पिटाई कर दी। जब महिला बेसुध हो गई तो अपनी मां की मदद से उसे घर के पंखे पर फंदा बनाकर लटका दिया। पत्नी की मौत के बाद वह घबरा गया था।
रोते रोते भाई को दी फोन पर मारपीट करने की जानकारी
रोते-रोते महिला ने किया था भाई के पास फोन
मृतक महिला लोकेश्वरी के भाई योगेश ने उतई पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने 26 जुलाई को पहले सुबह फिर शाम को फोन पर मारपीट की घटना से अवगत कराया था। बहन ने रोते-रोते बताया था कि उसके साथ पति और सास ने मिलकर जमकर मारपीट की है। वह उसे यहां से ले जाए नहीं तो ये लोग उसे मार डालेंगे। अगली सुबह वह बहन के लेने उसके ससुराल जाने की तैयारी में ही था कि उसकी आत्महत्या की खबर आई। जब वहां जाकर देखा तो मौत संदिग्ध लगी और पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतिका के पति, सास को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। वहीं प्रकरण में घटना का साक्ष्य छुपाने में सहयोग करने के कारण दो अन्य आरोपी पुरेंद्र वर्मा एवं नवीन चंद्राकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना में उनकी संलिप्तता और मदद के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। हत्या के मामले में खुलासा करने में थाना प्रभारी उतई उपनिरीक्षक सतीश पूरिया, चौकी प्रभारी मचांदूर उपनिरीक्षक श्याम सिंह नेताम, उपनिरीक्षक भूपेंद्र ओगरे समेत चौकी मचंदूर और थाना उतई के स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।