Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई और रिसाली नगर निगम में 3 दिन तक नहीं आएगा पानी, बैकअप के लिए निगम ने की ये व्यवस्था

भिलाई और रिसाली नगर निगम में 3 दिन तक नहीं आएगा पानी, बैकअप के लिए निगम ने की ये व्यवस्था

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के सबसे ज्यादा घनी आबादी वाले भिलाई और रिसाली नगर निगम में तीन दिन तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी। इन दोनों निगमों में पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। फिल्टर प्लांट के मरम्मत का काम चलेगा जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। आज यानि 18 फरवरी से संयंत्र को शटडाउन किया जा रहा है। बैकअप के लिए निगम ने टैंकर की व्यवस्था की है।

19 से 21 फरवरी तक मरम्मत का काम चलेगा
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम के इंजीनियरों ने निर्णय लिया है कि वो 19 फरवरी की सुबह 9.30 बजे से जलशोधन संयंत्र में शटडाउन लेकर राइजिंग पाइप लाइन की मरम्मत का काम करेंगे। मरम्मत का काम 19 फरवरी से 21 फरवरी तक किया जाएगा। इसलिए इन तीन दिनों तक पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी।

लीकेज की समस्या होगी दूर
भिलाई नगर द्वारा निर्मित 66 एम.एल.डी. जलशोधन संयंत्र से फिल्टर होने के बाद पानी की सप्लाई रिसाली और भिलाई के अलग-अलग वार्डों में की जाती है। इस संयंत्र में पानी भरने वाली राइजिंग पाइप लाइन में लीकेज की समस्या हो गई है, जिसका मरम्मत करना जरूरी हो गया है।

निगम करेगा टैंकर की व्यवस्था
गर्मी का मौसम ना होने से यूं तो पानी की उतनी समस्या नहीं होगी, लेकिन इसके बाद भी निगम प्रशासन ने टैंकर की व्यवस्था बैकअप के रूप में की है। यदि किसी वार्ड में अधिक पानी की किल्लत हुई तो वहां टैंकर के जरिए भी पानी की सप्लाई की जा सकेगी।

यहां नहीं आएगा पानी
पाइप लाइन लीकेज की मरम्मत करने के दौरान 19 फरवरी की शाम को फरीद नगर और स्मृति नगर क्षेत्र में पानी सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह 20 और 21 फरवरी को नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर, स्मृति नगर, फरीद नगर, स्लाटर हाउस, खम्हरिया एवं नगर निगम रिसाली के रूआबांधा, नेवई, मरोदा, रिसाली उच्च स्तरीय जलागारों में पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी।

ad

You may also like