भिलाई स्मृति नगर स्थित गौरी होटल का मालिक है
हथबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 34.30 लाख की अवैध शराब जब्त
CG Prime News: बलौदा बाजार. हथबंद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम केसदा में जब्त 532 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब मामले में फरार आरोपी विजय प्रकाश राय उर्फ गुड्डू बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था, लेकिन साइबर सेल और हथबंद पुलिस की संयुक्त टीम ने डिजिटल साक्ष्य, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, मेमोरेंडम कथन और गवाहों के बयानों के आधार पर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
फार्महाउस में दबिश, करोड़ों की शराब जब्त
हाथबंद थाना पुलिस ने बताया कि घटना 13 October 2024 की है, जब पुलिस टीम ने एक सुनियोजित योजना के तहत ग्राम केसदा में फार्महाउस पर छापा मारा। टीम ने घर का बारीकी से निरीक्षण किया, जहां से ₹34,30,000 कीमत की 504 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब और 28 पेटी देसी मसाला शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश में बिक्री के लिए निर्मित थी, जिस पर “FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY” लिखा हुआ पाया गया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), 59(क), 36 आबकारी अधिनियम एवं 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
फरार आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान हथबंद थाना और साइबर सेल की टीम ने फरार आरोपी विजय प्रकाश राय उर्फ गुड्डू बिहारी (52) की तलाश शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने साथियों के साथ संगठित रूप से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करता था और उसने खुद कबूल किया कि वह ग्राम केसदा में भारी मात्रा में शराब डंप कर उसे बेचने की फिराक में था। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मुख्य आरोपी की पूरी जानकारी
नाम: विजय प्रकाश राय उर्फ गुड्डू राय उर्फ गुड्डू बिहारी
उम्र: 52 वर्ष
निवासी: सड़क 5-बी, मकान नंबर 526, शांति नगर, भिलाई, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग
स्थायी पता: ग्राम अतायर, थाना गगहा, जिला गोरखपुर
वर्जन: पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। इस सनसनीखेज शराब तस्करी प्रकरण में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। विजय अग्रवाल, एसपी बलौदाबाजार
