कवर्धा. CG Prime News@big Breaking. जिले में कोरोना संक्रमण के बीच जुआ खेलते हुए 5 आरक्षक और 2 नगर सैनिक को पुलिस ने दबोच लिया। घटना कवर्धा कोतवाली थाना अंतर्गत रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात की है। घोठिया रोड स्थित एक मकान में जुआ चल रहा था। इसकी सूचना सीधे एसपी व एएसपी को मिली, जिसके बाद एसपी के आदेश पर टीम बनाकर सिटी कोतवाली पुलिस ने दिश दी। अपने ही विभाग के पांच पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते देख उनके होश उड़ गए। इसके बावजूद पांच पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 25 हजार 700 रुपए जब्त किया।
अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं जवान
कवर्धा में जुआ खेलते पकड़ाए जवान अलग-अलग थानों में पदस्थ हैं। पुलिस जुआ खेलते हुए शिव साहू, रामविलास आडिले, रेखलाल सोनकर, आसिफ खान, विजय धुर्वे, राजू साकत, राधेश्याम और मुकेश शर्मा को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ धारा जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।