पांच ट्रक, 29 टायर, गैस कटर, सिलेंडर, 28 टायर डिक्स और एक टैंकर टंकी मिले
CG Prime News@भिलाई। durg police गोकुल नगर स्थित कबाड़ी प्रेम साहू के गोदाम में पुलिस (police) ने छापेमारी की, जहां गाड़ियों की कटिंग की जा रही थी। पुलिस ने मौके से एक ट्रक, चार अन्य ट्रक, 29 टायर, गैस कटर, सिलेंडर, 28 टायर डिक्स और एक टैंकर टंकी को जब्त किया। पुलिस
अब यह जांच कर रही है कि ये गाड़ियां चोरी की हैं या इन्हें खरीदी गई थीं। आरटीओ से इन गाड़ियों की जानकारी मांगी गई है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि लगातार वाहन चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर बड़े संदिग्ध कबाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रेम साहू का गोदाम गोकुल नगर में है और एक नई गोदाम भी भिलाई-3 के ग्राम जरवाय में किराए पर ली गई है। वहां गाड़ियों की कटिंग की जा रही थी। छावनी सीएसपी हरिश पाटिल के नेतृत्व में टीम गठित की गई और गोदाम पर छापेमारी की गई। यहां 5 ट्रक, 29 टायर, 28 टायर डिक्स, एक टैंकर टंकी, गैस कटर और सिलेंडर बरामद किए गए। प्रेम साहू पहले भी कार्रवाई का सामना कर चुका था, लेकिन इस बार उसने नई जगह पर अवैध कारोबार शुरू किया था। वहां बड़ी गाड़ियों जैसे ट्रक, टैंकर, हाईवा और अन्य कबाड़ी माल की कटिंग कर उनके इंजन और पार्ट्स को अलग-अलग कर रायपुर भेजा जाता था।
काटी जा रही थी गाड़ियां, RTO से मांगी गई जानकारी
सीएसपी हरिश पाटिल ने बताया कि यार्ड में एक बड़ा टैंकर काटने के लिए खड़ा था और चार-पांच गाड़ियों के इंजन और पार्ट्स काटे जा चुके थे। इन्हें बाजार में भेजने के लिए तैयार किया जा रहा था। कबाड़ का कारोबार इतना बड़ा था कि इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने और लोड करने के लिए जेसीबी और हाइड्रा जैसे बड़े लोडर का इस्तेमाल किया जा रहा था।
सुपेला और छावनी थाना क्षेत्र में सहयोगी कबाड़ी
सीएसपी ने बताया कि प्रेम साहू सुपेला, वैशाली नगर और छावनी थाना क्षेत्र में अपनी सहयोगी कबाड़ी से चोरी का लोहा, पुरानी गाड़ियां और बीएसपी का कबाड़ खरीदता था।
वर्जन: “कबाड़ी की गोदाम में रेड कार्रवाई की गई, जहां गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स मिले। आरोपी प्रेम साहू और उसके कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।” – सुखनंदन राठौर, एएसपी शहर
