Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Video: लोहे की पोल से टकराया रेत से भरा हाइवा, 3 घंटे केबिन में फंसे रहे ड्राइवर हेल्पर, ठोकर से BSP कर्मी का पैर टूटा

Video: लोहे की पोल से टकराया रेत से भरा हाइवा, 3 घंटे केबिन में फंसे रहे ड्राइवर हेल्पर, ठोकर से BSP कर्मी का पैर टूटा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के पावर हाउस ओवर ब्रिज में एक रेत से भरा हाइवा दुर्घटना का शिकार हो गया। सीएसपी ऑफिस से महज चंद मीटर दूर हाइवा लोहे की पोल से टकराया गया। वहीं रास्ते से गुजर रहे एक बीएसपी कर्मी (BSP worker) को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बीएसपी कर्मी का पैर टूट गया है। पूरी घटना मंगलवार सुबह की है। तेज रफ्तार हाइवा बुरी तरह से लोहे के पोल से टकराया जिससे चालक और हेल्पर केबिन में ही फंस गए। उन्हें तीन घंटे की मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

भागने की फिराक में था चालक
छावनी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 9 बजे एक रेत से भरा हाइवा सीजी 07 सीएन 2697 सेक्टर 1 की तरफ से नंदिनी जाने वाले ओवर ब्रिज से जा रहा था। हाइवा चालक इतनी तेज रफ्तार में आ रहा था कि उसने पहले ब्रिज के ऊपर बाइक सीजी 07 एई 0907 चालक बीएसपी कर्मी को टक्कर मारी।
इससे बीएसपी कर्मी का पैर टूट गया। इसके बाद वहां हाइवा को ना रोककर वो भागने की फिराक में था। जल्दबाजी और तेज रफ्तार में वो ब्रिज के पास लगे लोहे के बड़े पोल से जा टकराया।

गैस कटर से काटा केबिन को
लोगों ने किसी तरह से हाइवा के अंदर से परिचालक को बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक स्टेयरिंग के बीच में ही फंसा हुआ था। उसे निकालने के लिए छावनी पुलिस ने गैस कटर मंगाया है। ट्रक के सामने केबिन का हिस्सा काटकर ड्राइवर को निकाला गया। एक महीने पहले भी एक तेज रफ्तार ट्रक सीएसपी ऑफिस की बाउंड्री से जा टकराई थी।

 

ad

You may also like