नवातरिया बांध जामुल में हार-जीत के दांव पर खेल रहे थे जुआ
CG Prime News@भिलाई. जामुल स्थित नवातरिया बांध के पास जुआ खेल रहे 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर जामुल पुलिस (police) और ACCU की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 72 हज़ार 230 रुपए, ताश पत्तियां और 10 मोबाइल फोन भी जप्त किए गए।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर जुआ और सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई। CSP हरीश पाटिल ने बताया कि इस कार्रवाई में DSP क्राइम हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय और एसीसीयू के अधिकारियों के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जितेन्द्र साहनी, होलेश्वर साहू, रूपेश कुमार, मोहित साहू, केशव सिंह, मिथलेश कुमार, राजू यादव, पिन्टू निषाद, रामा बघेल, जन्मेजय कुमार और विनय सिंह शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।