भिलाई: सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह के बीच भिलाई में बड़ा हादसा हो गया। 10वीं कक्षा के तीन छात्र स्कूल के पास बाइक से स्टंट कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार में बाइक स्किट होकर 45 फीट घिसटती हुई सड़क किनारे बने चौरा से जा टकराई। दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्टंट के दौरान हादसा, 16 वर्षीय छात्र की मौके पर मौत
उतई टीआई विपिन रंगारी के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे घटी।
हाई स्कूल खोपली के छात्र—
-
साहिल टंडन (16 वर्ष)
-
पीयूष (14 वर्ष)
-
हर्ष (15 वर्ष)
तीनों दोस्त स्कूल न जाकर सड़क पर बाइक स्टंट (Bike Stunt) करने लगे। बाइक हर्ष की थी, जिसे साहिल ने चलाने की जिद की। तेज रफ्तार में स्टंट करते समय साहिल ने अचानक ब्रेक लगाया और वह बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका।
बाइक स्किट होकर 45 फीट तक घिसटती हुई सड़क के किनारे बने घर के चौरा से टकराई, जिससे बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सबसे गंभीर चोट साहिल को लगी। उसके सिर में गहरी चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घायल हर्ष की कमर में चोट आई है और पीयूष भी घायल है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नाबालिगों को बाइक देने पर सवाल
घटना ने फिर से यह चिंता बढ़ा दी है कि नाबालिग छात्र बिना लाइसेंस के अभिभावकों से बाइक लेकर सड़क पर दौड़ा रहे हैं।
तीनों छात्रों की उम्र 14 से 16 वर्ष के बीच है और कोई भी हेलमेट नहीं पहने था।
यातायात पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चलाती है, लेकिन कम उम्र के बच्चों को बाइक देने की लापरवाही लगातार हादसों को जन्म दे रही है।
रानीतराई में भी सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
कौही के पास हाइवा और बाइक की टक्कर में एक और युवक की मौत हो गई।
बालोद जिले के पेंडरवाणी कवार निवासी पूरन चेलक अपने परिचित के साथ सिलघट जा रहा था। सामने से तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा से बाइक टकराई और पूरन वाहन के नीचे आ गया।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा परिचित घायल है।