एएसपी ने किया दौरा और वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने दिया निर्देश
भिलाई. दुर्ग भिलाई के प्रमुख मार्गो का शनिवार को ट्रैफिक (traffic) एएसपी ऋचा मिश्रा ने दौरा किया। उन्होंने नो-एंट्री में चलने वाले वाहनों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा। बता दें शहर की सड़कों पर नो- एंट्री में वाहन दौड़ रहे है। इसकी वजह से आए दिन हादसे की संभावना बनी रहती है।
आईजी रामगोपाल गर्ग ने स्मृति नगर एक शादी पार्टी में पहुंचे। इसके एक दिन पहले कार्यक्रम में शामिल दुर्ग गए थे। दोनों जगह ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए काफी नाराज हुए। उन्होंने ट्रैफिक अधिकारियों की बैठक ली। सख्त हिदायत देते हुए ट्रैफिक अधिकारियों को शहर की व्यवस्था को संभालने निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी ऋचा मिश्रा ने घनी आबादी के साथ भारी वाहनों का भी आवागमन रहता है। उन प्रमुख मार्गो का ट्रांसपोटर्रों के साथ स्थल निरीक्षण किया। ट्रांसपोर्टरो को भारी वाहन के संचालन के लिए तौर तरीके बताए।
प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन
उस क्षेत्र के यातायात जोन प्रभारी को भी संबंधित निगम के साथ अतिक्रमण हटाने कार्रवाई करने को भी कहा। मौके पर उन्होंने कहा कि महाराजा चौक से बोरसी चौक तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगा। पालन नहीं होने पर वाहन मालिकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक यशकरण धु्रर्वे, यातायात के अधिकारी कर्मचारी एवं ट्रांसपोर्टर सुरेन्द्र शर्मा, सोहन जैन, संजय अग्रवाल, मंटू अग्रवालन, विमल पवार, सोनू पाण्डेय, राकेश, एस चौहान उपस्थित थे।
प्रतिबंधित समय वैकल्पिक मार्ग से करें आवागमन
एएसपी ने प्रतिबंधित समय में वैकल्पिक मार्ग हनोदा चंदखुरी पुलगांव मार्ग का प्रयोग करने कहा। इसी प्रकार राजेन्द्र पार्क चौक से ग्रीन चौक तक बीच में डिवाइडर की कमी होना पाया गया, जिससे संबंधित विभाग को पत्राचार करने को कहा। यातायात जोन प्रभारी दुर्ग को निगम के साथ मिलकर इस मार्ग के व्यापारियों को सामग्री आगे बाहर न निकालने समझाइश दी गई।
यह भी पढ़ेः नोट से बाय-बाय, डिजिटल करेंसी का हो गया डेमो
झरोखा से जुनवानी रोड में नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई
एएसपी ने कहा कि भिलाई क्षेत्र के झरोखा पैलेस से जुनवानी तक अतिक्रमण हटवाना है। नो पार्किग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करनी है। धमधा नाका से आरोग्यम हास्पिटल की ओर एक नए सर्विस रोड निर्माण के लिए बाफना टोल प्लाजा प्रबंधक से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने कहा गया। जामुल बोगदा पुलिया के पास सड़क पर खड़ी भारी वाहनों पर नो पार्किग की कार्रवाई करने को कहा है।