CG पुलिस के 26 SI का हुआ प्रमोशन, दिवाली के पहले बने टीआई, DGP ने जारी किया आदेश

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस के 26 सब इंस्पेक्टर्स का टीआई के पद पर प्रमोशन हुआ है। इसके लिए डीजीपी अशोक जुनेजा ने आदेश जारी किया है। इस आदेश में ज्यादातर सब इंस्पेक्टर 2013 बैच के हैं। जो अलग-अलग जिलों में सब इंस्पेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

जारी हुई थी योग्यता सूची
इस प्रमोशन लिस्ट के पहले 10 अक्टूबर को 45 अफसरों की योग्यता सूची जारी हुई थी। लेकिन, इनमें से केवल 26 अफसरों के नाम ही फाइनल प्रमोशन लिस्ट में शामिल है। बाकी अन्य योग्य साबित हो चुके सब-इंस्पेक्टरों को फिलहाल इंतजार करना होगा।