चार स्टूडेंट्स को आई चोट, एक छात्र अस्पताल में भर्ती
भिलााई. रुंगटा कॉलेज में गरबा करने गए छात्रों के विवाद में बवाल हो गया। गरबा स्थल पर जाने से मना करने पर शरारती छात्र बाहर से युवकों को बुला लिया। इसके बाद नुकीली वस्तु से चाकु से वार कर दिया, जिसमें कॉलेज के चार छात्रों को चोट आई है। एक वालंटियर छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं तीन छात्रों का मलहम पट्टी करानी पड़ी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में जांच कर रही है।
जामुल थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे की घटना है। रुंगटा कॉलेज में नवरात्री के अवसर पर गरबा का आयोजन किया गया है। 1500 के करीब कॉलेज के छात्र-छात्राएं गरबा कर रहे थे। गरबा स्थल की व्यवस्था संभालने कॉलेज की तरफ से वालंटियर के रुप में छात्रों को तैनात किया गया था। गरबा में कॉलेज के रुल्स के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा था। इस बीच कुछ छात्रों को अंदर जाने से मना किया गया। तब वे छात्र बाहर से फैजान को बुला लिया, जो कॉलेज का ही छात्र है। फैजान पहुंचते ही उनसे बहस शुरू कर दी। वलंटियर समेत छात्र उन्हें समझाने की कोशिश की। तब तब फौजन ने ताबड़तोड़ वालंटियर पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। इस हमले में चार लोगों को चोट आई है। मौक पर जामुल टीआई कपिल देव पांडेय अपनी टीम के साथ कॉलेज पहुंचे।
कॉलेज से बाहर निकलने के बाद फिर विवाद
पुलिस ने बताया कि छात्र कॉलेज से बाहर निकले। कॉलेज के पास में फिर लड़ाई कर लिया। विवाद के बीच दोनों गुटों में मारपीट हो गई। उक्त चारों को चोट आई है। मामला कॉलेज से जामुल थाना पहुंचा। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि मामले शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

