क्वारंटाइन सेंटर में 28 साल के युवक ने किया सुसाइड, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

अंबिकापुर/सीतापुर. सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम केरजु स्थित क्वारंटाइन सेंटर में शनिवार की दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक कुछ दिन पूर्व ही रायपुर से लौटा था। इसके बाद उसे गांव के ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। युवक ने किस कारण से आत्महत्या की, इसका पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केरजु निवासी प्रदीप केरकेट्टा पिता आशुमाला केरकेट्टा 28 वर्ष, रायपुर से 2 जुलाई को ही अपने गांव लौटा था। राजधानी से आने की सूचना पर स्वास्थ्य अमले द्वारा उसे केरजु स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। इसी बीच शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे उसने क्वारंटाइन सेंटर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सेंटर की देख-रेख में लगे कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य अमले को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक का शव नीचे उतरवाया और पीएम के लिए शव अस्पताल भेजा।

आत्महत्या का कारण अज्ञात
युवक ने किस कारण से आत्महत्या की, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। सूचना पर युवक के परिजन भी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे।

Leave a Reply