Home » Blog » और तेलंगाना में भारी बारिश: अब तक 27 लोगों की मौत, 140 ट्रेन निरस्त

और तेलंगाना में भारी बारिश: अब तक 27 लोगों की मौत, 140 ट्रेन निरस्त

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें तेलंगाना में 15 और आंध्र प्रदेश में 12 मौतें शामिल हैं। इसी तरह बारिश से हुए जलभराव के कारण दोनों राज्याें में अब तक 17,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। बारिश के कारण 140 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 97 का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

भारी बारिश से बने बाढ़ के हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से फोन पर बात की और दोनों राज्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। Heavy rain in South उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, संकट की इस घड़ी केंद्र सरकार राज्यों के साथ खड़ी है और पूरी मदद को तैयार है।

भारी बारिश के कारण तेलंगाना के खम्मम जिले में 110 गांव जलमग्न हो गए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में 17,000 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। Heavy rain in South आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आने के कारण 2.7 लाख से ज्यादा लोगों प्रभावित हुए हैं।Heavy rain in South आंध्र-तेलंगाना सीमा के पास गरिकापाडु में पालेरू पुल का एक हिस्सा बहने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। इससे कई लोगों को सड़क पर ही रात गुजारनी पड़ी।

मौसम विभाग ने सोमवार को भी तेलंगाना के आदिलाबाद, निजामाबाद, राजन्ना सिरसिल्ला, याद्री भुवनगिरी, विकाराबाद, सांगारेड्डी, कामारेड्डी और महबूबनगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।मुख्यमंत्री नायडू ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है।Heavy rain in South  इसी तरह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पार्वतीपुरम मान्यम, अल्लुरी सीताराम राजू, काकीनाडा और नांदयाला जिले में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई है।

भारी बारिश के कारण कई जिलों में पटरियों को भी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने 140 ट्रेनें निरस्त कर दी और 97 का मार्ग परिवर्तित किया है। ट्रेनों के निरस्त होने और मार्ग परिवर्तित होने से लगभग 6,000 से ज्यादा यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए हैं।Heavy rain in South दोनों राज्यों के कई इलाकों का संपर्क टूट गया है क्योंकि सड़कें पानी में डूब गई हैं। इससे सड़क यातायात भी बाधित है।

ad

You may also like