Friday, January 23, 2026
Home » Blog » ताला लगे घर में मिली युवक की सड़ी हुई लाश, दुर्गन्ध से परेशान ग्रामीणों ने दी सूचना, पत्नी बच्चों को लेकर हुई फरार

ताला लगे घर में मिली युवक की सड़ी हुई लाश, दुर्गन्ध से परेशान ग्रामीणों ने दी सूचना, पत्नी बच्चों को लेकर हुई फरार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम दरबारमोखली के खंडहर मकान में गुरुवार को एक युवक की डिकंपोज लाश मिली है। उसके मकान के बाहर दरवाजे पर ताला बंद था। जब गांव वालों को मकान के अंदर से दुर्गंध आने लगी। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुुलिस पहुंची और दरवाजा को तोड़कर अंदर घुसी। जहां खंडहर कमरे में सड़ी हुई लाश पड़ी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने हत्या के मामले में जांच कर रही है।

पाटन SDOP आशीष बंछोर ने बताया कि घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया। जिससे पता चला कि लाश करीब चार दिन पुरानी है। सिर पर कीड़े पड़ गए थे। गांव में पूछताछ करने पर पता चला कि टिकेश्वर देशमुख (30वर्ष) अपनी पत्नी और सास के साथ ससुराल में रहता था। मूलत: मरोदा निवासी है। अक्सर पत्नी से उसका विवाद होते रहता था। मौके पर उसकी पत्नी अनीता देशमुख और सास भारती वर्मा घर में ताला लगाकर भाग गए है। इससे आशंका लगाई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है।

विवाद हुआ था
सीएसपी ने बताया कि मामले को लेकर गांव वालों से पूछताछ की गई। तब पता चला कि टिकेश्वर देशमुख की यह दूसरी शादी थी। पत्नी अनीता को पहले पति से दो बच्चे है। वह अपनी मां के साथ गांव में रहती थी। टिकेश्वर शादी कर उन्हीं लोगों के साथ में रहने लगा। यह जानकारी मिली कि है कि अक्सर पति और पत्नी में विवाद होते रहता था। ४-५ दिन पहले भी दोनों में विवाद हुआ।

पुलिस ने बताया कि टिकेश्वर के साथ घर में विवाद हुआ। किसी वस्तु से उसके सिर पर वार किया गया होगा। इसके बाद उसे खींचकर कमरे से आंगन में ले गए और फिर उसे खंडहर में घसीटकर ले गए। जहां उसे छोड़ दिया। एक बोरा भी मिला है जिसमें खून लगा है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

You may also like