Gang rape in chhattisgarh:  पहले दोस्त ने किया बलात्कार फिर इसके 10 साथियों ने भी नोचा

रायगढ़। Gang rape in Chhattisgarh: रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्षाबंधन के दिन एक आदिवासी युवती से परिचित युवक समेत 1 दर्जन से अधिक लोगों ने गैंगरेप किया। इसमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। घटना दिवस युवती अपने परिचित के साथ लौट रही थी। रास्ते में उसकी नीयत खराब हो गई। पहले तो उसने युवती से बलपूर्वक बलात्कार किया, फिर उसके 10 से अधिक साथियों ने उससे गैंगरेप (Gang rape in Chhattisgarh) किया।

इस मामले में पुलिस अब तक 10 से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस का कहना है कि और आरोपियों की तलाश जारी है।बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय एक युवती 19 अगस्त की शाम रायगढ़ जाने निकली थी। इस दौरान रास्ते में उसे परिचित युवक मिला तो वह भी उसके साथ चलने लगा। इसी बीच युवक की नीयत खराब हो गई और सूनसान जगह पर ले जाकर उसने जबरन बलात्कार (Gang rape in Chhattisgarh) किया।

इसके बाद कुछ युवक उसे उठाकर तालाब की ओर ले गए। यहां 10 से अधिक युवकों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। इसके बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।

रात हो जाने के कारण सोमवार को परिजन थाने नहीं पहुंचे। युवती अपने परिजनों के साथ मंगलवार को पुसौर थाना पहुंची और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने परिचित सहित अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु की।

युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने ग्राम कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला के करीब 6 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर कितने युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया।