भिलाई. जामुल थाना क्षेत्र में अकेली घर में महिला को पाकर दो आरोपी घुस गए और उसके साथ छेड़छाड़ किया महिला की शिकायत पर मामले में अपराध दर्ज किया। पुलिस के मुचाबिक आरोपियों को राजनांदगांव सोमनी बस स्टैंड में दबोच लिया।
जामुल टीआई कपिल देव पांडेय ने बताया कि घटना 20 जुलाई की है। महिला ने शिकायत की है कि 18 जुलाई को उसके ससुराल गांव के परिचित आरोपी अमजद खान और राम खिलावन उर्फ मनी साहू उसके घर गए। उसे घर में अकेली पाकर घुस गए और उसके साथ जबरदस्ती उसकी मर्जी के बिना छेड़छाड़ करने लगे। जब वह चिल्लाने लगी। दोनों आरोपी भाग गए। मामले में टीम गठित कर आरोपियों की खोजबीन शुरु की। मुखबिर से पता चला कि सोमनी बस स्टैंड पर देखे गए है। टीम सोमनी बस स्टैंड पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कबीरधाम सिंघनगढ़ निवासी अमजद अली खान पिता हाजी मुल्ला खान और मनीराम साहू पिता फूल सिंह को सोमनी क्षेत्र के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।