Monday, December 29, 2025
Home » Blog » सोनार को महिला ने लगाई 2 लाख 18 हजार की चपत

सोनार को महिला ने लगाई 2 लाख 18 हजार की चपत

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@R.Sharma/दुर्ग. गंजपारा जेवर ज्वेलरी दुकान में एक महिला ठग पहुंची। 2 लाख 18 हजार में अपनी जेवर बिक्री किया। उसी दुकान से 2 लाख 15 हजार में नई ज्वेलरी खरीदा और वहां से नौ दो ग्यारह हो गई। दूसरे दिन सोनार को पता चला कि महिला ने बंधेल सोना को बेच कर निकल गई। दुकान संचालक शुभाष संचेती की शिकायत पर पुलिस ने रीमा नामक महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

दुर्ग कोतवाली टीआई विजय यादव ने बताया कि 18 जुलाई शाम 4.15 बजे की घटना है। महिला रीमा देवी सोने की अंगूठी और चुंडी खरीदने के लिए दुकान पहुंची। उसने बंधेल सोना (कुछ सोना बाकि अन्य सस्ती धातु) को 2 लाख 18 हजार रुपए में बेचा। दुकान से २ लाख १५ हजार रुपए की अंगुठी और चुड़ी को खरीदा। बाकि ३ हजार रुपए उसे नकद वापस किया। फर्जी आधार कार्ड देकर असली सोना लिया और भाग गई। मामले में आरोपी महिला के खिलाफ धारा 318(4), 336(3), 337, 339 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि रायपुर सराफा ग्रुप में मैसेज चला है कि एक महिला रायपुर के सुमित ज्वेलर्स में १७ जुलाई को ठगी की है। बंधेल बेचकर ठगी कर रही है। जब महिला द्वारा दिए गए सोने की चेन को चेक किया तो तब पता चला कि उसे बंधेल जेवर बेंच गई।

ad

You may also like