@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में यूनिसेफ (छ.ग.) और एग्रीकॉन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से कॉफ़ी विथ कलेक्टर कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। युवोदय स्वयं सेवा अभियान के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम फॉरेस्ट मिलेट कैफ़े में आयोजित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में युवोदय स्वयंसेवकों ने एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने युवोदय स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की और समाज में उनके योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा युवोदय कार्यक्रम ने हमारे युवाओं को समाज सेवा के माध्यम से खुद को बेहतर बनाने का अवसर प्रदान किया है। इनके अनुभव और योगदान से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। युवोदय स्वयंसेवकों ने अपनी एक वर्ष की यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे इस कार्यक्रम ने उन्हें न केवल समाज की सेवा करने का मौका दिया, बल्कि व्यक्तिगत विकास के अवसर भी प्रदान किए।
्रकुछ अनुभव साझा करते हुए स्वयंसेवकों ने कहा इस कार्यक्रम ने हमें समाज की जरूरतों को समझने और उनके लिए काम करने का अवसर दिया है। इस दौरान कई नई कौशल सीखे और अपने आत्मविश्वास में वृद्धि महसूस की। युवोदय ने मुझे सिखाया कि छोटे-छोटे कदम भी समाज में बड़े बदलाव ला सकते है। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं की भी चर्चा की गई। जिन पर युवोदय स्वयंसेवकों ने काम किया है। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल थे। इस दौरान कलेक्टर ने स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम भिलाई देवेश ध्रुव, आयुक्त नगर निगम भिलाई चरोदा एम भार्गव, डीएफओ दुर्ग चंद्रशेखर परदेशी, युनिसेफ से सामाजिक व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ अभिषेक सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय शर्मा, युवोदय जिला समन्वयक शशांक शर्मा, एग्रिकॉन फाउंनडेशन से युवा कार्यक्रम समन्वयक जागृति गर्ग, एकम फाउंडेशन से कार्यक्रम समन्वयक नेहा गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

