गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे की गुंडई, पुलिस गवाह का आरोप लगाकर युवक की धुनाई

सीजी प्राइम न्यूज

मोहननगर थाने का गुंडा है आकाश मजूमदार उर्फ सोना, दबंगई की डर से घर छोड़कर भागा प्रार्थी

भिलाई. गैंगस्टर तपन सरकार का भांजा आकाश मजूमदार उर्फ सोना ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक की धुनाई कर दी। यह बोलकर कि पुलिस के लिए गवाही देता है। गाली गलौज करते हुए पत्थर से मारा और जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत थाना में की। अब उसके घर पर लड़के भेजकर डरा धमका रहा है। मामले में पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल चारों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी।

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि 15 जून रात 2.45 बजे की घटना है। उरला बांबे आवास निवासी किशन सिक्का ने शिकायत की है कि वह अपने दोस्त दीपक ठाकुर और मुकेश मिश्रा के साथ सिकोला भाठा में बैठा था। दीपक ने कहा कि आकाश मजूमदार उर्फ सोना बांबे आवास उरला बजरंगबली मंदिर के पास बुलाया है। तीनों साथ में गए। जहां आरोपी आकाश मजूमदार, मंदीप, संकेत उर्फ शंकु और विनय बैठे थे। चारों आपस में बातचीत कर रहे थे। कुछ देर के बाद दीपक और मुकेश घर चले गए। थोड़ी ही देर में चारों मिलकर गाली गलौज करते हुए मारने लगे। कहा कि उन लोगों के खिलाफ पुलिस में गवाही देता है। पत्थर उठाकर मारने लगे। किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा। आकाश मजूमदार ने जान से मारने की धमकी दिया है।

थाना का गुंडा बदमाश है आकाश

पुलिस के मुताबिक आकाश मजूमदार उर्फ सोना थाने का लिस्टेड गुंडा बदमाश है। उसका मामा गैगस्टर तपन सरकार है। इस वजह से वह क्षेत्र में दबंगई करते रहता है। लोगों से मारपीट करना आम बात है। कई लोग ऐसे है कि उसके डर के कारण शिकायत तक नहीं करते है।