दुर्ग में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सूर्या मॉल और इंदिरा मार्केट में नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को क्रेन से उठाया, कार किया लॉक, मचा हड़कंप

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग में ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदिरा मार्केट और सूर्या मॉल के सामने नो पार्किंग में खड़ी वाहनों को क्रेन से उठा लिया। ट्रैफिक पुलिस ने चारपहिया वाहन कारों को नो पार्किंग एरिया में ही लॉक कर दिया। जिसके बाद वाहन चालकों में हड़ंकप मच गया। दरअसल दुर्ग ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में खड़ी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।

दी गई समझाइस
ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर, सतांनंद विध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा इंदिरा मार्केट दुर्ग, सूर्या मॉल में सड़क और आम रास्तों को बाधा उत्पन्न करने वाले नो पार्किंग में खड़ी वाहनों के विरुद्व कार्रवाई की गई। वाहन चालकों को यातायात मुख्यालय बुलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए भविष्य के लिए समझाईस दी गई। इस दौरान निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया यातायात जोन प्रभारी आकाश गंगा, उनि. राजकरण सिंह, सउनि. राजकुमार दुबे, आर. संत मिश्रा, आर. कल्याण सिंह, आर. फिरोज, आर. आशीष शुक्ला, आर. राहुल सोनी, आर. धनेश्वर साहू, आर. ओमप्रकाश तिवारी के द्वारा कार्रवाई की गई।