Breaking: अंतर जिला ऑटो चोर गिरोह चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे, चोरी की गाडिय़ों का चेचिस नंबर बदलकर बेचते थे आरोपी

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. सड़क किनारे खड़ी ऑटो(एप्पे) चोरी करने वाला अंतर जिला गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को प्रेस वार्ता में एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी गाड़ी चुराकर उसका चेचिस बदलकर बेच देते थे। 3 मई को उतई निवासी विकास कुमार साहू ने उतई थाने में अपनी ऑटो चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2.50 लाख रुपए के ऑटो एप्पे वाहन क्रं. सीजी 07 बी.डब्ल्यू 2432 को गायत्री मंदिर के पास रोहित आटो पाटर्स दुकान के सामने से कोई अज्ञात चोर शाम को चोरी कर ले गया। उतई थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

सीसीटीवी फुटेज से मिला क्लू
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसी दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति की उपस्थिति दिखाई दी। जिसकी गतिविधियां संदिग्ध थी। जिसके आधार पर उन संदिग्ध व्यक्तियों की पतासाजी की गई। एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान भागी बंजारे साकिन घिरघोल थाना पलारी जिला बलौदा बाजार के रूप में सुनिश्चित हुई। पतासाजी में टीम के द्वारा ग्राम घिरघोल में दबिश दिया गया। जहां संदेही बिजेन्द्र बंजारे अपने सकुनत में मिला। भागी बंजारे सकुनत से फरार हो गया था। संदेही बिजेन्द्र बंजारे से पूछताछ में बताया कि 3 मई को अपने चाचा भागी बंजारे के साथ उतई बाजार में रोड के किनारे खड़ी एक नीले रंग की एप्पे आटो को रस्सी से चालू कर चोरी कर अपने गांव घिरघोल ले जाकर रखे थे।

चेचिस नंबर बदल दिया
पूर्व में इसके चाचा भागी बंजारे द्वारा रायपुर से चोरी किया गया 1 अन्य एप्पे आटो को अपने घर के पास छिपाकर रखे है। आरोपी बिजेन्द्र बंजारे के द्वारा यह भी बताया गया कि चाचा भागी बंजारे पूर्व में बिलासपुर से 1 नीले रंग की एप्पे आटो को चोरी किया था। जिसका चेचिस नंबर को आरोपी सुनील भारती बीरगांव रायपुर द्वारा पंचिंग कर बदलवा दिया था। चोरी की गाड़ी का चेचिस नंबर बदलवाने के उपरांत ग्राम गोढ़ही मंदिर हसौद रायपुर में बेचना स्वीकार किया।

पुलिस ने तीन वाहन किया जब्त
आरोपी बिजेन्द्र बंजारे के बताए अनुसार अन्य आरोपी सुनील भारती निवासी खमतराई जिला रायपुर को तलब कर पूछताछ किया गया। जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चेारी किए गए वाहन एप्पे आटो के चेचिस नंबर को परिवर्तित करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जिले से चोरी किए गए 3 एप्पे वाहन को जब्त किया गया है। इस मामले में थाना उतई से कार्रवाई की जा रही है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. बिजेन्द्र बंजारे, पिता संतोष बंजारे, उम्र 22 साल, निवासी- घिरघोल थाना पलारी जिला बलौदा बाजार
  2. सुनील भारती, पिता बिसन भारती, उम्र 33 साल, निवासी- बीरगांव थाना खमतराई जिला रायपुर