@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा रविवार को यूनियन से जुड़े हुए सभी ड्राइवर, हेल्पर, खलासी और उनसे जुड़े हुए मैकेनिक को बीमा सर्टिफिकेट देकर उनके परिवार वालों को एक उम्मीद की किरण प्रदान की गई। कार्यकम में एएसपी सुखनंदन राठौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने हाथों से बीमा सर्टिफिकेट एक-एक ड्राइवर हेल्पर कंडक्टर को दिया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने छोटे-छोटे चीजों का ख्याल बड़ी ही अच्छे तरीके से रखते हैं, वैसे ही भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी अपने तमाम ड्राइवर, हेल्पर और कंडक्टर का ख्याल बीमा करा कर रखा है। जो की एक अच्छी पहल है।
DSP ने सराहा
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा कि ड्राइवर अपने घर से सुबह निकलता है । दिन रात गाड़ी चला कर एक स्थान से दूसरे स्थान जाता है, जिससे हादसे की आशंका बन रहती है। सेफ्टी को लेकर डीएसपी ने कहा की सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाएं। दो पहिया वाहन हेलमेट पहने नियम का पालन करें। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। यूनियन के द्वारा काफी अच्छी पहल है। ऐसी पहल सभी जगह होनी चाहिए जिससे दुर्घटना में घायल उन तमाम लोगों के परिवार वालों को राहत मिलेगी जो आर्थिक रूप से जूझते हैं।
हर बात का ख्याल रखता है यूनियन
यूनियन के संरक्षक इंद्रजीत सिंह छोटू ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट से जुड़े हुए भिलाई की इस संस्था के द्वारा लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। चाहे हेलमेट वितरण की बात हो, ब्लड डोनेशन, हेल्थ चेकअप की बात हो, संस्था के परिवार की लड़कियों की शादी कराने की बात पर भी संस्था के द्वारा आर्थिक रुप से मदद किया जाता है। जो आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में संरक्षक गोपाल खंडेलवाल, गनी खान, सुधीर सिंह ,महेंद्र सिंह पप्पू, दिलीप खटवानी, बलजिंदर सिंह, अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकीत सिंह, कोषाध्यक्ष जोगा राव, अनिल सिंह, सदस्य रिजु सिंह, अमित सिंह, अभिषेक जैन, रमन गुरप्रीत, मोनी सिंह, पंकज सिंह पवन पांडे, सत्येंद्र शर्मा, मनोज अग्रवाल, सानु ,सोम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।