@CG Prime News @R.Sharma
भिलाई. बस मालिकों को अब ट्रैफिक नियमों का अनिवार्य रुप से पालन करना होगा। इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर ने सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अर्धनींद में चालकों से बस न चलवाएं। चालक शराब सेवन कर वाहन चलाते है। कई ऐसे केस सामने आ रहे है जो दुर्घटना के कारण बन रहे है। बस मालिकों ने उनका सर्मथन किया।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर व डीएसपी सदानंद विध्यराज ने रविवार को दुर्ग यातायात जोन कार्यालय में बस मालिकों की बैठक ली। डीएसपी ने बताया कि जिले की यातायात व्यवस्थाओं को सरल, सुगम एवं सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि चालकों से आधी नींद में बारात या सवारी भरकर बस न चलवाएं। चालकों की 6 घंटे नींद पूरी नहीं होने पर दुर्घटना की संभावना रहती है। कई बस चालक शराब सेवन कर गाड़ी चलाते हुए पकड़ाए है। उन्हें शख्ती से यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। परिवहन विभाग के निरीक्षक विष्णु ठाकुर ने फिटनेस बस मालिकों को आवश्यक जानकारी दी। बैठक में यातायात जोन दुर्ग प्रभारी निरीक्षक यशकरण ध्रुवे, बस मालिक संघ के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा, अमदजीत सिंह, लोकेश्वर सिंह, सुमीत ताम्रकार उपस्थित रहें।
ऐसा करने पर होगी कार्रवाई
- चालक परिचालक किसी प्रकार का नशा (शराब व अन्य मादक पदार्थ) का सेवन कर वाहन न चलाए। चालक परिचालक कोई भी नशा कर बस में पाया गया तो उस पर सीधा कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जाएगा।
- बस मालिक इस बात पर ध्यान दें कि कोई भी चालक परिचालक अतिरिक्त समय कार्य करता है। शादी ब्याह में जाने पर नींद पूरी नहीं होने के कारण उसे बस न दें। लगातार बस चलाने के कारण नींद आने, झपकी आने पर यात्री वाहन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
- कोई भी बस सर्विस लेन का उपयोग न करे। सर्विस लेन दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों के लिए सुरक्षित रखा जाए अन्यथा चालक परिचालक पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।
- विशेष कर khursipar पार एवं सिरसागेट चौक में सिग्नल का पालन करें। सर्विस रोड में वाहन ना चलाए।
- तेज गति एवं शराब पीकर वाहन न चलाए एवं सुरक्षित रहें।
- छमता से अधिक सवारी ना बैठाए।
- ट्रेफिक नियमों का पालन करे। व्यवस्था में सहयोग करें।