@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में रिटायर्ड IAS ऑफिसर अनिल टुटेजा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके बेटे यश टुटेजा को छोड़ दिया गया है। शनिवार को ईडी ने बयान दर्ज करने के दौरान दोनों को हिरासत में ले लिया था। शराब घोटाला केस में नई ECIR दर्ज होने के बाद ईडी की टीम एक्शन मोड पर आ गई है। ईडी ने रविवार सुबह गिरफ्तारी के बाद टुटेजा को कोर्ट में पेश किया।
पावर कंट्रोलर की भूमिका में थे टुटेजा
ईडी ने अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी में कई आधार बताए हैं। करीब 16 पन्नों पर ईडी ने ग्राउंड ऑफ अरेस्ट का ब्योरा दिया है। ईडी ने कहा है कि शराब घोटाले में अनवर ढेबर ने सिंडिकेट बनाया और उस सिंडिकेट को सबसे ज्यादा पावर अनिल टुटेजा से मिलती थी, जो कंट्रोलर की भूमिका में थे। टुटेजा को आज कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने उन्हें आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम बताया है।
अनिल टुटेजा और बेटा यश पर EOW
शराब मामले में ईडी के प्रतिवेदन पर ईओडब्ल्यू ने 70 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है। इनमें कांग्रेस सरकार में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को भी आरोपी बनाया गया है।