दुर्ग अस्पताल से फरार कुख्यात आरोपी अनुपम को बिहार पुलिस ने पकड़ा, ज्वेलरी संचालक से लूट कर भाग रहा था

जेल पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर डकैती, हत्या, लूट की वारदात को देता है अंजाम

@CG Prime News@R.Sharma

भिलाई.दुर्ग सेंट्रल जेल से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती के दौरान फरार कुख्यात कैदी अनुपम झा को पकड़ने में बिहार पुलिस को सफलता मिली है। बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में दुकानदार एवं ग्राहक को बंधक बनाकर 51 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटकर भाग रहा था। बिहार पुलिस उसके लिए नाकेबंदी की थी। बतादें दुर्ग से फरार आरोपी को दुर्ग पुलिस तलाश नहीं थी, लेकिन वह चकमा देते रहा। अब दुर्ग पुलिस बिहार जाएगी और कुख्यात आरोपी को रिमांड पर पूछताछ के लिए दुर्ग लाएंगी।

मुजफ्फरपुर के एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर टीम ने पूरे शहर में नाकेबंदी की। कुख्यात आरोपी अनुपम झा अपने साथियों के साथ मुजफ्फरपुर की ज्वेलरी शॉप में धावा बोला। जहां ज्वेलरी संचालक और एक ग्राहक को बंधक बना लिया। इसके बाद शॉप से सोने व चांदी की जेवर को लूट लिया। जिसकी कीमत 51 लाख रुपए बताई जा रही थी। इस वारदात से मुजफ्फरपुर पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तत्काल घटना के बाद पुरे क्षेत्र में नाकेबंदी की। आरोपी अनुपम झा को पकड़े में सफल रहे। जब उसके बारे में बिहार पुलिस ने तहकीकात की। तब पता चला कि डकैती-हत्या के मामले सेंट्रल जेल दुर्ग में बंद था और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती के दौराम फरार चल रहा था। मुजफ्फरपुर एसपी ने दुर्ग पुलिस को इसकी सूचना दी।

जेल पुलिस को बंदूक दिखाकर भगा ले गए थे आरोपी

बता दें 14 नवम्बर की रात डकैती और हत्या के मामले में जेल से जिला अस्पताल उपचार करने आए कुख्यात आरोपी अनुपम झा को दो हथियार बंद बदमाश पहुंचे और रिलाल्वर की दम पर पुलिस अभी रक्षा से छुड़ाकर भाग गए थे। आरोपी की पुलिस ने जमकर तलाश की, लेकिन अब तक पकड़ नहीं पाई थी। हालांकि इसके लिए थाना कोतवाली से दो टीम बनाकर बिहार, उड़ीसा, कोलकाता और उत्तर प्रदेश भेजी गई थी।

जेल से फरार होकर बड़ी वारदात को देता है अंजाम

आरोपी अनुपम झा निवासी वैशाली बिहार निवासी है। उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अमलेश्वर थाना क्षेत्र के समृद्धि ज्वेलर्स के मालिक को गोली मार कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार जेल में भेजा था। दुर्ग जेल में बंद आरोपी अनुपम कुमार झा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। अमलेश्वर में डकौती की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी अनुपम झा लूट के मामले में रायपुर कोर्ट में लाया गया था। जहां पुलिस अभिरक्षा में फरार हो गया था।