पिता ने अपने ही बेटे को कुल्हाड़ी से काटा, बोला एक फूटी कौड़ी नहीं दूंगा, फिर हो गया खूनी संघर्ष

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. जमीन बंटवारे को लेकर एक पिता ने अपने ही बेटे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है। जहां जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में पिता के साथ पीडि़त के छोटे भाई ने मिलकर बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मां की मौत के बाद वह संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था।

मां की मौत के बाद हुआ विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुकुर्दीकेरा निवासी दिलीप केंवट (35) रोजी-मजदूरी करता है। 27 मार्च को उसकी मां रामकुंवर की मौत हो गई। मृतक दिलीप शनिवार शाम को घर पहुंचा। घर के सामने बाइक खड़ी करने के बाद अपने पिता रामचंद से जमीन की हिस्सेदारी की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा।

छोटे बेटे को पूरी संपत्ति देने का विरोध

पिता रामचंद अपनी पूरी संपत्ति छोटे बेटे दुर्गा को देने की बात कहने लगा। जिस पर दिलीप ने उसका विरोध किया और खुद भी हिस्सा लेने पर अड़ गया। इससे नाराज होकर दिलीप के पिता और छोटे भाई दुर्गा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान रामचंद ने कुल्हाड़ी से दिलीप के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह खून से लथपथ होकर घायल हो गया। फिर देखते ही देखते जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। पिता-पुत्र के बीच विवाद और कुल्हाड़ी से हमला करने की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने दिलीप का बयान दर्ज कर उसके पिता रामचंद और दुर्गा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।