गांजा तस्करी: ट्रेन की एसी कोच से करता था सफर, आरोपी तस्कर को 13 लाख 65 हजार गांजा के साथ RPF ने किया गिरफ्तार

एसी फस्ट टीयर में पकड़ाया गांजा तस्कर, 65 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ जब्त

प्री इलेक्शन सीजर अभियान के तहत RPF को मिली सफलता

CG Prime News@R.Sharma

भिलाई. ट्रेन की एसी कोच की बर्थ पर गांजा तस्कर सुकुन से नींद ले रहा था। उसी समय दुर्ग स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने उसका बांह पकड़ कर नीचे उतार लिया। कार्रवाई को देख फस्ट टीयर कोच में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। इधर आरपीएफ ने उसके पांच बैग को नीचे उतारा, जिससे 13 लाख 65 हजार रुपए का मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। आरोपी बड़ी मात्रा में ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश में खपाने के लिए निकाला था। आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी को पुलिस को सौप दिया।

दुर्ग आरपीएफ निरीक्षक एसके सिन्हा ने बताया कि शनिवार सुबह 11.15 बजे पुरी-अहमदाबाद ट्रेन से आरोपी पकड़ाया। मंडल सुरक्षा आयुक्त एसके गुप्ता के निर्देश पर मंडल टास्क टीम और आरपीएफ पोस्ट दुर्ग ने दुर्ग स्टेशन पर प्री इलेक्शन सीजर अभियान के तहत चेकिंग शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पुरी-अहमदाबाद ट्रेन की एसी कोच में सवार है। बड़ी मात्रा में गांजा लेकर नागपुर जा रहा है। तत्काल अपनी टीम के साथ ऑपरेशन नारकोस के तहत प्लेटफार्म पर स्टेशन पहुंचे। गाड़ी संख्या 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची। ट्रेन की कोच- A-1 के बर्थ- 15 को चारों तरफ से घेर लिया। उत्तर प्रदेश अलीगढ़ सलेमपुर निवासी आरोपी इरफाम खान उर्फ फिरोज पिता रमजानी खान (28 वर्ष) पकड़कर गाड़ी से उतारा गया। उसके पास रखे मेहरून रंग ट्रॉली बैग,हरा रंग का ट्रॉली बैग, हरा रंग दो चक्का का ट्रॉली बैग, नीला रंग क्रिकेट किट बैग और लाल काला ग्रे रंग का पिठ्ठू बैग को चेक किया गया, जिसमें 68 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस से बचने एसी में करता था सफर

रेलवे निरीक्षक ने बताया कि आरोपी से जब पुछताछ की गई। उसने बताया कि आंध्र प्रदेश पलासा से गांजा को खरीदा है। सेफ सफर के लिए अहमदाबाद एक्सप्रेस के A/1 कोच में टिकट पलासा से नागपुर के लिए लिया। इसके बाद  नागपुर से अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की ट्रेन से जाना था। अलीगढ़ पहुंचने से पहले दुर्ग में उसे धेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए ट्रेन की एसी कोच से सफर करता था।